सेंसेक्स में 7 अंकों की तेजी (लीड-1)

Sensex gains 7 points (lead-1)
सेंसेक्स में 7 अंकों की तेजी (लीड-1)
सेंसेक्स में 7 अंकों की तेजी (लीड-1)

मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.11 अंकों की तेजी के साथ 39,097.14 पर और निफ्टी 12.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,588.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.25 अंकों की तेजी के साथ 39,135.28 पर खुला और 7.11 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 39,097.14 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,306.37 के ऊपरी स्तर और 38,913.06 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 73.76 अंकों की गिरावट के साथ 14,480.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 23.28 अंकों की तेजी के साथ 13,588.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,590.70 पर खुला और 12.00 अंकों या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 11,588.20 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,655.05 के ऊपरी और 11,539.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.31 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.98 फीसदी), ऊर्जा (1.65 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - पूंजीगत वस्तुएं (1.80 फीसदी), धातु (1.70 फीसदी), बैंकिंग (1.25 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी) और वित्त (0.99 फीसदी)।

Created On :   24 Sep 2019 12:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story