सेंसेक्स 632 अंक उछला, निफ्टी में 182 अंक की बढ़त

Sensex jumps 632 points, Nifty rises 182 points
सेंसेक्स 632 अंक उछला, निफ्टी में 182 अंक की बढ़त
शेयर बाजार सेंसेक्स 632 अंक उछला, निफ्टी में 182 अंक की बढ़त
हाईलाइट
  • आईटी समूह के सूचकांक में सर्वाधिक ढाई फीसदी की तेजी दर्ज की गई

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आईटी, मीडिया और बैंकिंग समूहों में रही तेजी के दम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632 अंक यानी 1.2 प्रतिशत की छलांग लगाकर 54,885 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.1 प्रतिशत यानी 182 अंक की बढ़त में 16,352 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में आईटी समूह के सूचकांक में सर्वाधिक ढाई फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक शेयरों में रही तेजी को देखते हुए निवेश धारणा मजबूत रही और निवेशक लिवाली के मूड में रहे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में आई कमी से भी घरेलू शेयर बाजार को राहत मिली।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 May 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story