बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 242 अंक टूटा, निफ्टी 9200 के नीचे (राउंडअप)

Sensex lost 242 points under selling pressure, Nifty below 9200 (roundup)
बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 242 अंक टूटा, निफ्टी 9200 के नीचे (राउंडअप)
बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 242 अंक टूटा, निफ्टी 9200 के नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 242.27 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 71.85 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 पर बंद हुआ। कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और किसी प्रकार के सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले महज 8.06 अंकों की कमजोरी के साथ 31677.69 पर खुला और 31362.87 तक फिसला, जबकि सत्र के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 31705.25 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले 36.85 अंकों की गिरावट के साथ 9234.05 पर खुला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 9277.85 और निचला स्तर 9175.90 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 60.90 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,419.68 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 14.56 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 10686.75 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में तेजी रही, उनमें इंडसइंड बैंक (6.58 फीसदी), एमएंडएम (3.45 फीसदी), रिलायंस (3.12 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.33 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.73 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, उनमें ओएनजीसी (4.54 फीसदी), एनटीपीसी (4.49 फीसदी), कोटक बैंक (3.69 फीसदी), भारतीएयरटेल (3.34 फीसदी) और टाइटन (3.16 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ एक सेक्टर ऊर्जा का सूचकांक 1.82 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि बाकी 18 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में पॉवर (2.47 फीसदी), युटिलिटीज (2.27 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (2.24 फीसदी), टेलीकॉम (2.06 फीसदी) और एफएमसीजी (1.32 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2698 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1122 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 1385 में गिरावट रही। वहीं, 191 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   7 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story