सप्ताह के पहले दिन अच्छी शुरुआत से खुला शेयर बाजार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छी हुई है। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182.28 अंक की बढ़त के साथ 31595 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9,684.1 के स्तर पर आ गया है। कारोबार की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आखिरी कारोबारी दिन विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, बैंकिंग और ऑटो समूहों की कंपनियों में हुई उथल पुथल से घरेलू शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत यानी 8.71 अंक टूटकर 31,360.63 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.09 प्रतिशत यानी 8.75 अंक फिसलकर 9,665.80 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,372 में लिवाली और 1,295 में बिकवाली का जोर रहा। वहीं, 144 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
Created On :   10 July 2017 10:28 AM IST