बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Sensex, Nifty close with edge despite selling pressure
बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। बिकवाली के दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, हालांकि पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,000 के ऊपर तक चढ़ा, लेकिन सत्र के आखिर में पिछले सत्र से महज 44.80 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,843.88 पर बंद हुआ। निफ्टी पिछले सत्र से सिर्फ 5.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,472.25 पर बंद हुआ।

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बीते छह महीने के सबसे उंचे स्तर पर चले गए, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में गिरावट आ गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 149.38 अंकों की तेजी के साथ 38,948.46 पर खुला और 39,008.89 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,679.67 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 46.65 अंकों की तेजी के साथ 11,513.10 पर खुला और 11,525.90 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,423.35 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 77.17 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 15,096.24 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 16.39 अंकों यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 14,871.48 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 15 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.39 फीसदी), एसबीआईएन (3.28 फीसदी), टेक महिंद्रा (221 फीसदी), एशियन पेंट (1.92 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (1.62 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (1.61 फीसदी), सनफार्मा (1.55 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.48 फीसदी), टाटा स्टील (1.26 फीसदी) और एलएंडटी (1.13 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सात सेक्टरों में तेजी रही जबकि 12 सेक्टरों में गिरावट रही।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (1.23 फीसदी), वित्त (1.01 फीसदी), औद्योगिक (0.53 फीसदी), ऑटो (0.48 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं (0.42 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.09 फीसदी), युटिलिटीज (0.60 फीसदी), एफएमसीजी (0.55 फीसदी), धातु (0.53 फीसदी) और आईटी (0.51 फीसदी) शामिल रहे।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   25 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story