भारी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तकरीबन सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी महज छह अंकों की बढ़त के साथ 11102 के करीब बंद हुआ। धातु और ऑटो सेक्टर में जोरदार लिवाली रही।
सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 24.58 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 37,663.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 6.40 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 11,101.65 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 204.45 अंकों की तेजी के साथ 37,892.36 पर खुला और 38,139.96 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,550.60 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 60.50 अंकों की तेजी के साथ 11,155.75 पर खुला और 11,225.65 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,064.05 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 53.82 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 13,910.26 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 112.62 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 13,429.58 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही, जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (6.33 फीसदी), टाइटन (2.85 फीसदी), मारुति (2.61 फीसदी), भारती एयरटेल (1.95 फीसदी) और एमएंडएम (1.93 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में पॉवरग्रिड (1.35 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.30 फीसदी), रिलायंस (1.14 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.62 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.59 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि आठ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में धातु (4.05 फीसदी), ऑटो (1.86 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.69 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.39 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.28 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (0.87 फीसदी), पावर (0.48 फीसदी), एफएमसीजी (0.24 फीसदी), युटिलिटीज (0.19 फीसदी) और आईटी (0.14 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (0.87 फीसदी), पावर (0.48 फीसदी), एफएमसीजी (0.24 फीसदी), युटिलिटीज (0.19 फीसदी) और आईटी (0.14 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3058 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1726 में तेजी रही, जबकि 1142 में गिरावट और कारोबार के आखिर में 190 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Created On :   5 Aug 2020 7:00 PM IST