कमजोर कारोबारी रुझान के बीच गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तकरीबन सपाट बंद हुआ। पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 37.38 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,369.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 14.10 अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,308.40 बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में मुनाफावसूली का दबाव रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 85.88 अंकों की गिरावट के साथ 38,321.13 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,125.81 तक फिसला जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 38,414.37 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 33.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,289 पर खुला और 11242.65 तक फिसला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 11,322 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक भी बीते सत्र से 37.70 अंकों यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14,354.67 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक महज 3.14 अंक फिसलकर 13,834.13 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में तेजी रही जबकि 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएल टेक (4.86 फीसदी), एचबीआईएन (4.23 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.57 फीसदी), मारुति (1.25 फीसदी) और एमएंडएम (0.86 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (2.14 फीसदी), सन फार्मा (1.67 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.27फीसदी), एलटी (1.25 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.10 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ सेक्टरों में तेजी रही जबकि 11 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे अधिक तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (1.94 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (0.83 फीसदी), युटिलिटीज (0.68 फीसदी), तेल व गैस (0.67 फीसदी) और आईटी (0.53 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में हेल्थकेयर (1.46 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.85 फीसदी), मेटल (0.81 फीसदी), रियल्टी (0.75 फीसदी) और टेलीकॉम (0.47 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,139 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1582 शेयरों में तेजी रही जबकि 1378 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 179 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं अमेरिका में कोरोना से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए लाए जा रहे बड़े वित्तीय प्रोत्साहन पर सांसदों की सहमति को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशक उहापोह में हैं। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच तनाव जारी है जिससे विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से भी घरेलू बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा। इसके अलावा, मुनाफावसूली का भी दबाव रहा।
पीएमजे/आरएचए
Created On :   12 Aug 2020 11:00 PM IST