वीकली रिपोर्ट: भारतीय बाजार में रही तेजी, लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

Sensex, Nifty closed with gains for the second consecutive week in the Indian market, due to strong foreign signals
वीकली रिपोर्ट: भारतीय बाजार में रही तेजी, लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
वीकली रिपोर्ट: भारतीय बाजार में रही तेजी, लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
हाईलाइट
  • मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में रही तेजी
  • लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स
  • निफ्टी

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कुल मिलाकर तेजी का रुझान बना रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए, जबकि मिड-कैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तकरीबन चार फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापारिक करार पर हस्ताक्षर होने से बाजार में तेजी का रुख बना रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 345.65 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 41,945.37 पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 95.55 अंकों यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 12,352.35 पर बंद हुआ।

हालांकि बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में जबरदस्त तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक 550.05 अंकों यानी 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 15,708.97 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप 561.06 अंकों यानी 3.97 फीसदी की तेजी के साथ 14,708.70 पर ठहरा।

सप्ताह के आरंभ में सोमवार को मजबूत घरेलू और विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 259.97 अंक यानी 0.62 फीसदी चढ़कर 41,859.69 पर रुका और निफ्टी भी 72.75 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 12,329.50 पर ठहरा।

तेजी का यह सिलसिला अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स बीते सत्र से 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41,952.63 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 32.75 अंक चढ़कर 12,362.30 पर ठहरा, जोकि दोनों प्रमुख सूचकांकों का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।

हालांकि पिछले सप्ताह से जारी लगातार चार दिनों की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू बाजार में विकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 79.90 अंक फिसलकर 41,872.73 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 19 अंक नीचे आकर 12,343.30 पर ठहरा।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बाजार में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स 59.83 अंकों की बढ़त के साथ 41,932.56 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.95 अंकों की बढ़त के साथ 12,356.25 पर रुका, लेकिन कारोबार के दौरान निफ्टी 12,389.05 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को हालांकि काफी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र से मामूली 12.81 अंकों की बढ़त के साथ 41,945.27 पर बंद हुआ, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स 42,063.93 तक उछला, जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 3.15 अंक फिसलकर 12,352.35 पर ठहरा।

 

Created On :   18 Jan 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story