जोरदार लिवाली से नई ऊंचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Sensex, Nifty (roundup) closed to new heights due to heavy buying
जोरदार लिवाली से नई ऊंचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
जोरदार लिवाली से नई ऊंचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
हाईलाइट
  • जोरदार लिवाली से नई ऊंचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन सत्र के आखिर में जोरदार लिवाली आने से प्रमुख संवेदी सूचकांक फिर नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। सेंसेक्स 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 12,900 के ऊपर ठहरा। ऑटो, पूंजीगत वस्तुंए समेत कई सेक्टरों में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स और निफ्टी फिर नए शिखर पर चले गए।

सेंसेक्स बीते सत्र से 227.34 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 44,180.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 64.05 अंकों यानी 0.50 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,938.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 25.87 अंकों की बढ़त के साथ 43,978.58 पर खुला और कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 44,215.49 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 43,785.78 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,860.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,948.85 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,819.35 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 196.78 अंकों यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 16,343.85 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 143.96 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 16,053.58 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (10.76 फीसदी), एलएंडटी (6.15 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.67 फीसदी), बजाज फिनसर्व (5.62 फीसदी) और एसबीआईएन (4.93 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.07 फीसदी), आईटीसी (1.74 फीसदी), टाइटन (1.69 फीसदी), टीसीएस (1.51 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.26 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि आठ सेक्टरों में गिरावट रही। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (3.72 फीसदी), ऑटो (3.11 फीसदी), औद्योगिक (2.97 फीसदी),रियल स्टेट (2.07 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (2.04 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में एफएमसीजी (1.10 फीसदी), आईटी (1.04 फीसदी), टेक (1.01 फीसदी), टेलीकॉम (0.61 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.51 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,261 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,728 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,327 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 206 शेयर सपाट बंद हुए।

विदेशी बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही।

पीएमजे/आरएचए

Created On :   18 Nov 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story