आखिरी सत्रों में लौटी रौनक से करीब 3 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। कोरोना के गहराते कहर और भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह रौनक रही। सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में आई जोरदार लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी घरेलू बाजार को प्रोत्साहन मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह से 950.84 अंकों यानी 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 34,731.73 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 271.50 अंकों यानी 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,244.40 पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 203.69 अंकों यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 12,803.84 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले जोरदार 431.84 अंकों यानी 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 12,277.11 पर बंद हुआ।
हालांकि कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 552.09 अंकों यानी 33,228.80 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 159.20 अंकों यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 9,813.70 पर ठहरा।
अगले सत्र में मंगलवार को जोरदार रिकवरी लौटी, जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 376.42 अंकों यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 33,605.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100.30 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़कर 9914 पर रुका।
हालांकि यह तेजी आगे नहीं टिक पाई और कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को सेंसेक्स 97.30 अंकों यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 33,507.92 पर ठहरा। निफ्टी भी 32.85 अंकों यानी 0.33 फीसदी नीचे आकर 9,881.15 पर ठहरा।
अगले सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से जोरदार 700.13 अंकों यानी 2.09 फीसदी की छलांग लगाकर 34,208.05 पर जाकर रुका और निफ्टी भी 210.50 अंकों यानी 2.13 फीसदी की उछाल के साथ 10,091.65 पर जा पहुंचा।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी तेजी जारी रही जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 523.68 अंकों यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 34,731.73 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 152.75 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,244.40 पर बंद हुआ।
Created On :   20 Jun 2020 7:00 PM IST