दूसरे कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9,800 अंक के पार

Sensex on new hight, Nifty crosses 9,800 points
दूसरे कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9,800 अंक के पार
दूसरे कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9,800 अंक के पार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश का प्रमुख शेयर सूचकांक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स मंगलवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 31,802 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी अपने नए उच्चतम स्तर 9,807 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के मुताबिक इसके पीछे अहम कारण नई विदेशी पूंजी का सतत प्रवाह होना और निवेशकों के बीच खरीदारी को लेकर सकारात्मक रुख होना है। इसके अलावा बुधवार को जारी किए जाने वाले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण आर्थकि आंकड़ों में अच्छे सुधार की उम्मीद है।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ा। ये 86.39 अंक यानी 0.27 फीसदी चढ़कर 31,802.03 अंक की सर्वकालिक नई ऊंचाई पर खुला है।पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 355.01 का उछाल देखा गया और ये रिकॉर्ड उच्च स्तर 31,715.64 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के समय ये 31,768.39 अंक के सर्वकालिक स्तर तक पहुंच गया था। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 35.70 अंक यानी 0.36tr सुधरकर 9,806.75 अंक पर खुला है, जो उसका अब तक का उच्च स्तर है।

Created On :   11 July 2017 12:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story