#GST की खुशी में सेंसेक्स उछाल पर, निफ्टी 35 अंक ऊपर खुला

Sensex rallies 132 pts on overall GST momentum
#GST की खुशी में सेंसेक्स उछाल पर, निफ्टी 35 अंक ऊपर खुला
#GST की खुशी में सेंसेक्स उछाल पर, निफ्टी 35 अंक ऊपर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई. देश में जीएसटी व्यवस्था के आने के बाद की जो आशंकायें थींं, वह अब छंटने लगी हैं। मुंबई शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और संवेदी सूचकांक 132 अंक ऊंचा रहा। धातु, बैंकिंग और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी का रुख रहा। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखा गया।

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 131.84 अंक यानी 0.42 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,353.46 अंक पर पहुंच गया। धातु, रियल्टी, बिजली, तेल एवं गैस, आटो और बैंकिंग में तेजी का रुख रहा। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सूचकांक में 387.30 अंक की तेजी आ चुकी है। जीएसटी व्यवस्था लागू होने से बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी आज शुरुआती दौर में 35.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 9,650.65 अंक पर पहुंच गया। लाभ दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोट्रर्स, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का शेयर मूल्य 1.61 प्रतिशत तक ऊंचा पहुंचा गया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.43 प्रतिशत ऊंचा रहा, जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़ गया। शंघाई का कंपोजिट सूचकांक, हालांकि 0.49 प्रतिशत नीचे रहा।

Created On :   4 July 2017 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story