सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी 95 अंक बढ़कर बंद

Sensex rose 355 points, Nifty closed up 95 points (lead-1)
सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी 95 अंक बढ़कर बंद
सेंसेक्स 355 अंक उछला, निफ्टी 95 अंक बढ़कर बंद
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 355 अंक उछला
  • निफ्टी 95 अंक बढ़कर बंद (लीड-1)

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले भारतीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 355.01 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 40,616.14 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 95 अंक यानी 0.80 फीसदी चढ़कर 11,908.50 पर बंद हुआ।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, मगर अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे रहे हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 89.42 अंकों की कमजोरी के साथ 40,171.71 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,693.51 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 40,076.47 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 30.15 अंकों की कमजोरी के साथ 11,783.35 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,929.65 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11,756.40 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 65.17 अंकों यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 15,086.18 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 48.92 अंकों यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,883.19 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.85 फीसदी), सनफार्मा (3.96 फीसदी), रिलायंस (3.46 फीसदी), इन्फोसिस (3.02 फीसदी) और कोटक बैंक (2.30 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (2.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.70 फीसदी), पावरग्रिड (1.70 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.58 फीसदी) और एनटीपीसी (0.93 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि सात सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (2.74 फीसदी), आईटी (1.83 फीसदी), टेक (1.50 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (1.47 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.27 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (1.90 फीसदी), टेलीकॉम (0.68 फीसदी), युटिलिटीज (0.68 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी) और पावर (0.33 फीसदी) शामिल रहे।

 

पीएमजे/एसजीके

Created On :   4 Nov 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story