सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी 9239 पर बंद हुआ (राउंडअप)

Sensex slipped 81 points, Nifty closed at 9239 (roundup)
सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी 9239 पर बंद हुआ (राउंडअप)
सेंसेक्स 81 अंक फिसला, निफ्टी 9239 पर बंद हुआ (राउंडअप)

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सत्र के आखिर में सेंसेक्स 81.48 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसलकर 31561.22 पर ठहरा, जबकि निफ्टी 12.30 अंकों की गिरावट के साथ 9239.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 387.64 अंकों की तेजी के साथ 32030.34 पर खुला और 32,301.58 तक उछला, जबकि सत्र के दौरान इसका निचला स्तर 31,500.87 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 96.65 अंकों की बढ़त के साथ 9348.15 पर खुला और 9439.90 तक उछला। जबकि निफ्टी का निचला स्तर 9,219.95 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि पिछले सत्र से 74.20 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 11,498.01 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 10.56 अंकों की गिरावट के साथ 10,628.14 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 14 शेयरों में तेजी, जबकि 16 में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में हीरोमोटोकॉर्प (6.29 फीसदी), बजाज ऑटो (6.17 फीसदी), मारुति (5.89 फीसदी), टीसीएस (2.21 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.82 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, उनमें आईसीआईसीआई बैंक (5.23 फीसदी), कोटक बैंक (2.43 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.84 फीसदी), एचडीएफसी (1.82 फीसदी) और इंडसइंड (1.54 फीसदी) शमिल रहे।

ऑटो सेक्टर के सूचकांक में जोरदार 4.23 फीसदी की तेजी रही, जबकि बैंकिंग इंडेक्स में 2.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

-- आईएएनएस

Created On :   11 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story