शेयर बाजारों में उठा-पटक के बाद तेजी, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा (राउंडअप)

Sensex up 84 points in early trade
शेयर बाजारों में उठा-पटक के बाद तेजी, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा (राउंडअप)
शेयर बाजारों में उठा-पटक के बाद तेजी, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा (राउंडअप)
हाईलाइट
  • अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे बुधवार को आने से पहले भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ लेकिन सेंसेक्स 37
  • 500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहा
  • घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को पूरे सत्र के दौरान भारी उठा-पटक का दौर जारी रहा
  • हालांकि आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37
  • 481 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 33 अंक चढ़कर 11
  • 118 पर बंद हुआ
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को पूरे सत्र के दौरान भारी उठा-पटक का दौर जारी रहा, हालांकि आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 33 अंक चढ़कर 11,118 पर बंद हुआ।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे बुधवार को आने से पहले भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ लेकिन सेंसेक्स 37,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे रहा। निफ्टी कारोबार के दौरान 11,000 के मनोवज्ञानिक स्तर से लुढ़क कर नीचे आ गया लेकिन सत्र के आखिर में 11,100 के ऊपर बंद हुआ।

बाजार को उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में कटौती का एलान कर सकता है क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने पहले भी इसका संकेत दिया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.69 अंकों की गिरावट के साथ 37,257.55 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 83.88 अंकों यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 37,481.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,128.26 रहा, जबकि ऊपरी स्तर 37,576.37 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी रही, जबकि नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (6.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.69 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (4.29 फीसदी), टाटा स्टील (4.15 फीसदी) और सनफार्मा (3.96 फीसदी) शामिल हैं।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक (4.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.26 फीसदी), रिलायंस (1.23 फीसदी), एनटीपीसी (0.67 फीसदी) और मारुति (0.64 फीसदी) शामिल हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,034.05 पर खुला, लेकिन सत्र के आखिर में 32.60 अंकों यानी 0.29 फीसदी तेजी के साथ 11,118 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 10,999.40 पर आ गया, जबकि इसका ऊपरी स्तर 11,145 रहा।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 97.36 अंकों यानी 0.72 फीसदी तेजी के साथ 13,643.38 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 42.44 अंकों यानी 0.34 फीसदी तेजी के साथ 12,692.18 पर बंद हुअा।

बीएसई के 19 प्रमुख सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जबकि चार सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.40 फीसदी), ऑटो (1.26 फीसदी), तेल व गैस (1.06 फीसदी) और स्वास्थ्य देखभाल (0.95 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.63 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.53 फीसदी), रियल्टी (0.24 फीसदी) और ऊर्जा सेक्टर (0.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,864 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,226 में तेजी रही जबकि 1,487 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 151 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 2:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story