शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 9771 के पार

sensex up by 35,501 points and close at 31,715.64 nifty at 9771.05
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 9771 के पार
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 9771 के पार

डिजिटल डेस्क,मुंबई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में तकनीकी दिक्कत के कारण सोमवार को तीन घंटे तक कारोबार ठप रहा। इस तकनीकी दिक्कत के बावजूद घरेलू बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है। निफ्टी 9772.05 की नई ऊंचाई तक पहुंच गई। वहीं, सेंसेक्स 31,715.64 के नए उच्चतम स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ। इससे पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पॉवर शेयरों में जोरदार खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिला। इतिहास में पहली बार एनएसई में इतनी प्रॉब्लम आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पहले भी तकनीकी दिक्कतें आई, लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर दिया गया।

Created On :   10 July 2017 5:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story