Share market: घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 86 अंकों की बढ़ोतरी

Share market: घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 86 अंकों की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (26 अगस्त) को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 86.30 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,930.18 के पार खुला। वहीं, निफ्टी में भी 17 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो में 1 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखी गई है। वहीं बैंकों में सरकारी और निजी बैंक दोनों ही चौथाई से आधा परसेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 90.10 अंकों यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 38,933.98 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 29.65 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 11,501.90 पर बना हुआ था।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज आपके शहर में क्या है दाम

बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों की निगाहें अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक करार की दिशा में होने वाली प्रगति पर बनी हुई है जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर निराशाजनक संकेत मिलने के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 86.30 अंकों की तेजी के साथ 38,930.18 पर खुला और 38,980.60 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,846.76 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.60 अंकों की तेजी के साथ 11,512.85 पर खुला और 11,517.55 तक उछला जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,479.70 रहा।

Created On :   26 Aug 2020 4:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story