पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद , सेंसेक्स 238.69 और निफ्टी 67.50 अंक उछला

By - Bhaskar Hindi |15 April 2019 11:16 AM IST
पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद , सेंसेक्स 238.69 और निफ्टी 67.50 अंक उछला
हाईलाइट
- सेंसेक्स 39.23 अंकों की मजबूती के साथ 38
- 806.34 पर और निफ्टी 7.55 अंकों की बढ़त के साथ 11
- 651.00 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार पहले दिन (सोमवार को) मजबूती के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.69 अंकों की मजबूती के साथ 38939.22 पर और निफ्टी 67.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,672 पर बंद हुआ। लगभग 1152 शेयरों में तेजी और 1370 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यस बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी रही। जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में मंदी रही। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स में इंफ्रा को छोड़कर पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी के शेयरों में तेजी रही।
Created On :   15 April 2019 12:54 PM IST
Next Story