विशेष पैकेज से कृषि क्षेत्र में आएगी समृद्धि : तोमर
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विशेष पैकेज से कृषि क्षेत्र में समृद्धि आएगी और देश के किसान खुशहाल होंगे।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत किए गए उपायों की तीसरी कड़ी की घोषणा पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान को मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है।
सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का तीसरा ब्रेकअप बताते हुए कहा कि देश के करोड़ों किसानों ने मुश्किल परिस्थितियों का हमेशा डटकर सामना किया है। लॉकडाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे हैं।
वित्तमंत्री ने किसानों को उनकी फसलों का बेहतर दाम दिलाने के मकसद से फार्म गेट इन्फ्रास्ट्रक्च र बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का कृषि फंड बनाने का एलान किया।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों को को ऐतिहासिक बताते प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का आभार जताया।
उन्होंने कहा, इससे खेती को बल मिलेगा, किसानों की हालत सुधरेगी और गांव आगे बढ़ेंगे जिससे निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के,आत्मनिर्भरता के मंत्र को साकार करने में मदद मिलेगी। त्कृषि अधोसंरचना के लिए एक लाख करोड़ रुपये के प्रावधान से कृषि के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों व उनकी दृष्टि के अनुसार कृषि क्षेत्र में जो अच्छे बदलाव हो रहे है, उसमें यह पैकेज बहुत सहायक होगा और इससे किसानों की आमदनी बढेगी।
तोमर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री ने कृषि के क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और पीएम-किसान सहित सभी योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है।
Created On :   15 May 2020 11:01 PM IST