स्पाइसजेट ने लंदन से भारत की अपनी पहली लंबी दूरी की चार्टर उड़ान का संचालन किया

SpiceJet operates its first long-haul charter flight from London to India
स्पाइसजेट ने लंदन से भारत की अपनी पहली लंबी दूरी की चार्टर उड़ान का संचालन किया
स्पाइसजेट ने लंदन से भारत की अपनी पहली लंबी दूरी की चार्टर उड़ान का संचालन किया

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। एयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट ने गुरुवार को लंदन से उड़ान भरने वाली अपनी पहली बड़ी चार्टर फ्लाइट का संचालन किया।

एयरलाइन की उड़ान लंदन से गोवा तक 240 यात्रियों को लेकर आई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, अपनी वापसी (रिटर्न लेग) पर एयरलाइन गोवा से लंदन के 89 यात्रियों को वापस ले जाएगी।

यह एम्स्टर्डम, टोरंटो और रोम के बाद एयरलाइन की चौथी लंबी दूरी (लॉन्ग हॉल) की चार्टर उड़ान है।

एयरलाइन ने कहा, स्पाइसजेट 21 अगस्त को कनाडा में अपनी दूसरी लंबी दूरी की उड़ान का संचालन करेगी और 357 कनाडाई नागरिकों और नई दिल्ली में रह रहे स्थायी निवासियों को वापस ले जाएगी।

स्पाइसजेट 24 अगस्त को दिल्ली-टोरंटो मार्ग पर एक और प्रत्यावर्तन (नागरिकों को उनके देश पहुंचाना) उड़ान का संचालन करेगी।

एकेके/एएनएम

Created On :   20 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story