स्पाइसजेट का सप्ताह के 7 दिन के लिए सात अलग-अलग ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने पूरे हफ्ते के लिए रेड हॉट ऑफर पेश किया है। इसके अंतर्गत हर दिन के लिए अलग अलग डील है। कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर में हर दिन को अलग ढंग से पेश किया है। मसलन सोमवार को "मैरी मंडे" बताया है। अगर सोमवार को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक की जाती है तो 1000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
कंपनी दावा कर रही है कि ऐसा ऑफर अब तक किसी एयरलाइन ने नहीं दिया है।
सप्ताह के सात अलग- अलग दिन नए नए ऑफर
"मैरी मंडे" (Merry Monday)
अगर कस्टमर सोमवार को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट की टिकट बुक करता है तो उसे 1000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
ऐसे करें बुकिंग
टिकट बुकिंग के वक़्त प्रायरिटी चेक इन करें
प्रोमो कोड की जगह पर HDFC1000 डालना होगा।
टैरिफिक ट्यूसडे" (Terrific Tuesday)
मंगलवार को बुकिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। प्रायरिटी चेक इन की पेमेंट पर 1000 रुपए तक की छूट मिल रही है। पेमेंट के दौरान FLYINDUS कोड का इस्तेमाल करें।
वॉव वेडनसडे (WOW WEDNESDAY)
बुधवार के लिए स्पाइसजेट की ओर से 20% की छूट है। ऑफर का फायदा लेने के लिए सीट सेलेक्शन और प्रायरिटी चेक इन करना होगा। इसके लिए पेमेंट के दौरान प्रोमो कोड में WDAY20 डालना होगा।
थ्रिलिंग थर्सडे (THRILLING THURSDAY)
इस दिन फ्री मील का ऑफर है। जो सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों के लिए है। इसमें फ्री मील के लिए SBIMEAL कोड का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही प्रायरिटी चेक इन के दौरान भी इसी कोड से फ्री मील का फायदा उठाया जा सकता है।
फैंटास्टिक फ्राइडे (FANTASTIC FRIDAY)
शुक्रवार के दिन यस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर को 1000 रुपए की छूट मिलेगी। ऑफर के तहत सीट सेलेक्शन मुफ्त रहेगा। प्रोमो कोड YES1000 का इस्तेमाल करना होगा।
मैक्स वीकएंड (MAX WEEKEND)
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को स्पाइसमैक्स पर 50% की छूट मिलेगी। इसके लिए HDFCMAX प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस ऑफर का फायदा तीन दिन, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही मिलेगा।
Created On :   27 Nov 2017 5:34 PM IST