कमजोर विदेशी संकेतो से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 129 अंक नीचे (राउंडअप)

Stock market broken by weak foreign cues, Sensex down 129 points (Roundup)
कमजोर विदेशी संकेतो से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 129 अंक नीचे (राउंडअप)
कमजोर विदेशी संकेतो से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 129 अंक नीचे (राउंडअप)
हाईलाइट
  • कमजोर विदेशी संकेतो से टूटा शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 129 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबारी रुझान मंद रहा जिससे लगातार तीसरे दिन प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव रहा लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स 129 अंक नीचे जबकि निफ्टी करीब 29 अंक फिसलकर बंद हुआ।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 129.18 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,606.89 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 28.70 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसलकर 11,073.45 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 111.81 अंकों की तेजी के साथ 37,847.88 पर खुला और 38,897.78 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सूचकांक 37431.68 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 37.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,139.50 पर खुला और 11,150.40 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,026.65 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 49.39 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 13,759.11 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 105.49 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 13,021.76 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (4.27 फीसदी), एसबीआईएन (2.63 फीसदी), एचसीएल टेक (1.49 फीसदी), एमएंडएम (1.45 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.36 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (1.98 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.69 फीसदी), एचडीएफसी (1.55 फीसदी), एशियन पेंट (1.52 फीसदी) और कोटक बैंक (1.48 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में तेजी रही जबकि छह सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में हेल्थकेयर (3.45 फीसदी), रियल्टी (1.27 फीसदी), धातु (0.79 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.71 फीसदी), और एफएमसीजी (0.70 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (1.64 फीसदी), तेल व गैस (0.76 फीसदी), वित्त (0.62 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.11 फीसदी) और ऑटो (0.05 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,048 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1147 शेयरों में तेजी रही जबकि 1717 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बीएसई पर कुल 3,100 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1328 शेयरों में तेजी रही जबकि 1566 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 206 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

-- आईएएनएस

Created On :   31 July 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story