जीडीपी वृद्धि नकारात्मक रहने की आरबीआई की आशंका से टूटा शेयर बाजार (लीड-1)
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को देश की आर्थिक विकास दर को लेकर किए गए एलान से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रूझान शिथिल पड़ जाने से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 9000 के नीचे लुढ़क गया।
हालांकि पूर्वान्ह 11.27 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 345.39 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 30,587.51 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 101.85 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 9004.40 पर कारोबार कर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोरोना संकट काल में शुक्रवार को तीसरी बार राहत के उपायों का एलान किया गया और रेपो रेट में फिर 40 आधार आधार अंकों की कटौती की गई लेकिन इससे बाजार को सहारा नहीं मिला क्योंकि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी वृद्धि दर निगेटिक टेरीटरी यानी नकारात्मक रहने की आशंका जताई जिससे निवेशाकों का मनोबल टूटा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 110.12 अंकों की कमजोरी के साथ 30,822.78 पर खुला और 31107.91 तक उछला, लेकिन आरबीआई के एलान के बाद सेंसेक्स लुढ़कर कर 30474.88 पर आ गया।
Created On :   22 May 2020 12:30 PM IST