शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में जारी रही गिरावट, सेंसेक्स 141 अंक टूटा

Stock market continued for the sixth consecutive session, Sensex lost 141 points (Roundup)
शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में जारी रही गिरावट, सेंसेक्स 141 अंक टूटा
शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में जारी रही गिरावट, सेंसेक्स 141 अंक टूटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र यानी सोमवार को नरमी का रुख बना रहा। भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 141 अंक नीचे फिसलकर 37,532 पर बंद हुआ और 48 अंकों की कमजोरी के साथ 11,126 पर बंद हुआ। मजबूत विदेशी संकेतों से कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन पूरे सत्र के आखिर में बिकवाली का दबाव बढ़ने से प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सत्र से नीचे लुढ़क कर बंद हुए। सेंसेक्स 141.33 अंकों यानी 0.398 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,531.98 पर बंद हुआ और निफ्टी 48.35 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,126.40 पर रहा।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.49 अंकों की तेजी के साथ 37,853.80 पर खुला और 37,919.47 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,480.53 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में यस बैंक (8.19 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.53 फीसदी), बजाज ऑटो (0.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.62 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में टाटा स्टील (2.49 फीसदी), ओएनजीसी (2.43 फीसदी), आईटीसी (2.18 फीसदी), एमएंडएम (2.00 फीसदी) और एलएंडटी (1.88 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 21.35 अंकों की तेजी के साथ 11,196.20 पर खुला और 11,233.85 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,112.65 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 33.17 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 13,680.62 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 95.64 अंकों यानी 0.75 फीसदी टूट कर 12,713.02 पर ठहरा।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सूचकांकों में हेल्थकेयर (2.43 फीसदी), तेल व गैस (1.84 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.65 फीसदी), औद्योगिक (1.44 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.31 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.06 फीसदी) और टेलीकॉम (0.32 फीसदी) के सूचकांक के अलावा और बैंक इंडेक्स (0.26 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कुल 2,978 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 967 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,766 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 245 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

Created On :   7 Oct 2019 8:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story