- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Stock market fluctuations, Sensex up one percent, Nifty (Weekly Review)
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, एक फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)

हाईलाइट
- शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, एक फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)
मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, लेकिन प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक संकेतों और भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की दिशा में हुई पहल से बाजार में सकारात्मक कारोबारी रुझान बना, जिससे बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले 497.37 अंकों यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 130.60 अंकों यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 11,464.45 पर ठहरा।
हालांकि, बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 147.44 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,659.62 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 44.70 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 14,558.27 पर ठहरा।
सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र से 60.05 अंकों यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ। निफ्टी 21.20 अंकों यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ।
अगले सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 51.88 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,365.35 पर ठहरा, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 37.70 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 171.43 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 39.35 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11,278 पर बंद हुआ।
अगले दिन गुरुवार को मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू बाजार गुलजार रहा और सेंसेक्स बीते सत्र से 646.40 अंकों यानी 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 171.25 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 14.23 अंकों की बढ़त के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 15.20 अंक चढ़कर 11,464.45 पर ठहरा।
पीएमजे/जेएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूटर: Hero Maestro Edge 110 का BS6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: बढ़ेगा आलू का रकबा, अच्छा भाव मिलने से किसान उत्साहित
दैनिक भास्कर हिंदी: मूडीज का अनुमान: इस वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी में आएगी 11.5 फीसदी की गिरावट
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना महामारी के कारण जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 10.4 प्रतिशत घटा