शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 376 अंक ऊपर, निफ्टी में 100 अंकों बढ़त (राउंडअप)
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को पिछले सत्र से 376.42 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 33,605.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100.30 अंकों यानी 1.02 फीसदी की बढ़त बनाकर 9914 पर ठहरा।
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी भी 10000 के ऊपर तक उछला। हालांकि भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा पर झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की खबर के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव आया, फिर भी दोनों संवेदी सूचकांक मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 624.92 अंकों की जोरदार तेजी के साथ सुबह 33,853.72 पर खुला और 34,022.01 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 32953.30 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 201.10 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10014.80 पर खुला और 10046.15 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 9813.70 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 46.34 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 12501.29 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉककैप सूचकांक पिछले सत्र 4.77 अंकों की बढ़त के साथ 11,849.62 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी, जबकि 15 में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (4.16 फीसदी), एचडीएफसी (4.03 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.60 फीसदी), कोटक बैंक (2.18 फीसदी) और इंफोसिस (1.99 फीसदी) शामिल रहे।
गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा (2.75 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.03 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.80 फीसदी), आईटीसी (1.20 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.10 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 10 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में वित्त (2.39 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.95 फीसदी), धातु (1.47 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.99 फीसदी) और आईटी (0.95 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (1.46 फीसदी), रियल्टी (0.75 फीसदी), रियल्ट (0.66 फीसदी), युटिलिटीज (0.65 फीसदी) और एफएमसीजी (0.37 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स में तेजी के बावजूद बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 2728 शेयरों में से 1172 शेयरों में तेजी और 1408 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   16 Jun 2020 8:30 PM IST