Stock market: कमजोर विदेशी संकेतों, घरेलू कारकों से लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार

Stock market (roundup) broken for second consecutive day due to weak foreign cues, domestic factors
Stock market: कमजोर विदेशी संकेतों, घरेलू कारकों से लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार
Stock market: कमजोर विदेशी संकेतों, घरेलू कारकों से लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार
हाईलाइट
  • कमजोर विदेशी संकेतों
  • घरेलू कारकों से लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार (राउंडअप)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 335 अंक टूटकर 38,000 से नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 11,102 पर बंद हुआ। वित्त, बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टरों के शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नरम रुख को बरकरार रखने के बावजूद बाजार की प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं रही।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 335.06 अंकों यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 37,736.07 पर बंद हुआ और निफ्टी पिछले सत्र से 100.70 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर 11,102.15 पर ठहरा। बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना के कहर का साया शेयर बाजार पर लगातार बना हुआ है। हालांकि भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार के दौरान बढ़ी बिकवाली के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस के जुलाई सीरीज के अनुबंधों की आखिरी तिथि थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.70 अंकों की तेजी के साथ 38,262.83 पर खुला और 38,413.81 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव बढ़ने पर 37678.42 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 51.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,254.30 पर खुला और 11,299.95 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,084.95 रहा।

हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 52.83 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 13,709.72 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 56.08 अंकों यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 12,916.27 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (3.44 फीसदी), मारुति (1.29 फीसदी), इन्फोसिस (0.84 फीसदी), रिलायंस (0.61 फीसदी) और एशियन पेंट (0.33 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (5.62 फीसदी), एचडीएफसी (3.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.41 फीसदी), पावरग्रिड (2.64 फीसदी) और एसबीआईएन (2.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में ंगिरावट रही, जबकि तीन सेक्टर के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.25 फीसदी), तेल व गैस (2.20 फीसदी), वित्त (1.97 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.76 फीसदी), और युटिलिटीज (1.62 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के जिन तीन सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए उनमें हेल्थकेयर (2.01 फीसदी), आईटी (0.64 फीसदी) और टेक (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,048 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1147 शेयरों में तेजी रही जबकि 1717 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

Created On :   30 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story