शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 418 अंक नीचे (राउंडअप)

- प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 418.38 अंकों की गिरावट के साथ 36
- 699.84 पर और निफ्टी 134.75 अंकों की गिरावट के साथ 10
- 862.60 पर बंद हुआ
- देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.05 अंकों की गिरावट के साथ 36,842.17 पर खुला और 418.38 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,844.05 के ऊपरी स्तर और 36,416.79 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.96 फीसदी), टीसीएस (1.93 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.42 फीसदी), एचडीएफसी (1.37 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -यस बैंक (8.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.25 फीसदी), पॉवरग्रिड (4.42 फीसदी), रिलायंस (3.48 फीसदी) और कोटक बैंक (3.13 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 170.47 अंकों की गिरावट के साथ 13,376.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 211.72 अंकों की गिरावट के साथ 12,284.63 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,895.80 पर खुला और 134.75 अंकों या 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,895.80 के ऊपरी और 10,782.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें दूरसंचार (1.56 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता सेवाएं (2.73 फीसदी), ऊर्जा (2.65 फीसदी), बिजली (2.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.16 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.07 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 698 शेयरों में तेजी और 1,737 में गिरावट रही, जबकि 128 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 7:30 PM IST