शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 68 अंक नीचे

Stock markets fall, Sensex down 68 points
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 68 अंक नीचे
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 68 अंक नीचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.93 अंकों की गिरावट के साथ 40,821.30 पर और निफ्टी 36.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,037.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.62 अंकों की तेजी के साथ 41,022.85 पर खुला और 67.93 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 40,821.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,120.28 के ऊपरी स्तर और 40,710.20 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.62 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.32 फीसदी), टाटा स्टील (1.17 फीसदी), आईटीसी (0.52 फीसदी) व एचडीएफसी (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारतीएयरटेल (4.34 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.26 फीसदी), सनफार्मा (1.75 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.67 फीसदी) व टीसीएस (1.60 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 117.10 अंकों की गिरावट के साथ 14,793.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.94 अंकों की गिरावट के साथ 13,411.33 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.45 अंकों की तेजी के साथ 12,110.20 पर खुला और 36.05 अंकों या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,037.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,132.45 के ऊपरी और 12,006.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (0.67 फीसदी), वित्त (0.27 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- प्रौद्योगिकी (1.95 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.16 फीसदी), औद्योगिक (1.10 फीसदी) व ऑटो (1.05 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1081 शेयरों में तेजी और 1451 में गिरावट रही, जबकि 175 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

 

Created On :   26 Nov 2019 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story