शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स अंक 894 नीचे

Stock markets fall, Sensex down 894 points (Roundup)
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स अंक 894 नीचे
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स अंक 894 नीचे
हाईलाइट
  • शेयर बाजारों में गिरावट
  • सेंसेक्स अंक 894 नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 856.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला और 893.99 अंकों या 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 37,576.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,747.07 के ऊपरी स्तर और 37,011.09 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (1.15 फीसदी), मारुति (1.03 फीसदी) व एशियन पेंट (0.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा स्टील (6.51 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (6.19 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.62 फीसदी), एचडीएफसी (3.90 फीसदी)व आईसीआईसीआई बैंक (3.67 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 343.57 अंकों की गिरावट के साथ 14,227.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 261.50 अंकों की गिरावट के साथ 13,329.78 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 326.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,942.65 पर खुला और 289.45 अंकों या 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,035.10 के ऊपरी और 10,827.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। धातु (4.40 फीसदी), बैंक (3.46 फीसदी), वित्त (3.39 फीसदी), ऊर्जा (3.22 फीसदी) व रियल्टी (3.09फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 496 शेयरों में तेजी और 1959 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   6 March 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story