- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Stock markets open with bullfighter,Sensex -Nifty Open with edge
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। उधर अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर घटने के संकेत हैं। यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी तेजी का रुख है। कल के कारोबार में डाओ जोंस ने 669 अंकों की शानदार छलांग लगाई। वहीं आज प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकिंग इंडेक्स भी 1 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.23 फीसदी बढ़कर 17135 के करीब पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में बैंक शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.66 फीसदी बढ़कर 24,405 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.48 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203 अंक यानि 0.61 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 33,269.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंक यानि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 10185 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर - टॉप लूजर
बाजार की तेजी में आज सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। तीनों ही इंडेक्स एक फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आइटी और फार्मा इंडेक्स में भी आधे फीसद से ज्यादा का उछाल है। निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदपेट्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, गेल, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 669 अंक चढ़कर 24202 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 70 अंक चढ़कर 2658 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 3.26 फीसद की बढ़त के साथ 7220 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार थमने के संकेतों से है। दरअसल चीन ने ट्रेड सरप्लस को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका से सेमीकंडक्टर का आयात बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। चीन ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया और ताइवान से आने वाले सेमीकंडक्टर का कुछ हिस्सा अमेरिका से आयात करने को तैयार है। इसके बाद अमेरिका और तमाम एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 'ऊंचे' लोगों की 10 ऊंची पसंद
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व व्यापार के लिए सामुद्रिक मार्ग की शक्ति को बढ़ाने की जरूरत - पीएम मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: सेस के बाद फिर लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग
दैनिक भास्कर हिंदी: नेतन्याहू मुंबई में कारोबारियों से करेंगे मुलाकात, 'शलोम बॉलीवुड' प्रोग्राम में भी होंगे शामिल