शेयर बाजार तेजी पर लगा ब्रेक, गुरुवार को दर्ज की गई गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई । साल 2018 शुरू होते है शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा रहा । शुरू के 5 हफ्ते लगातार शेयर मार्केट ने कई रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन गुरूवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे 50.46 अंकों की कमजोरी के साथ 36,111.18 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,078.60 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की बढ़त के साथ 36208.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.6 अंकों की मजबूती के साथ 11,095.60 पर खुला।
आलांकी इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार ने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की थी। मंगलवार को निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 35994 के नये स्तर पर पहुंचा।
शेयर बाजारों में मिले जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार तक लगातार छठे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रखा था। हालांकि, आज सूचकांकों में मामूली सी बढ़त ही रही। आईटी और बैंकों के शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला और इससे शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ। कारोबार बंद होने के दौरान SBI , Tech. mahindra और lupin के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- पब्लिक सेक्टर बैंकों में 88 हजार करोड़ लगाएगी सरकार, 65 करोड़ बैंक खातों को भी तोहफा
बुधवार की सुबह हालांकि शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। एशियाई बाजारों में आई कमजोरी का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। हालांकि बाद में बाजार में खरीददारी बढ़ी और इससे मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, लेकिन प्रोफिट बुकिंग की वजह से मार्केट ने बढ़त गंवा दी। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार ने इतिहास रचा था। मंगलवार को पहली बार सेंसेक्स 36,000 के पार पहुंचा। वहीं, निफ्टी भी 11,000 के पार पहुंचा।
Created On :   25 Jan 2018 12:39 PM IST