शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 277 अंकों पर बंद (राउंडअप)

Stock markets rally, Sensex closes at 277 points (roundup)
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 277 अंकों पर बंद (राउंडअप)
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 277 अंकों पर बंद (राउंडअप)
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 277.01 अंकों की तेजी के साथ 36,976.85 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 85.65 अंकों की तेजी के साथ 10,948.25 बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स हालांकि सुबह 131.81 अंकों की गिरावट के साथ 36,568.03 खुला और 277.01 अंकों यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,976.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,241.77 के ऊपरी और 36,536.59 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिड-कैप और स्माल-कैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिड-कैप 192.76 अंकों की तेजी के साथ 13,569.21 बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप 210.74 अंकों की तेजी के साथ 12,495.37 पर बंद हुआ।

एनएई के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी सुबह 47.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,815.40 खुला और 85.65 अंकों यानी 0.79 प्रतिशत तेजी के साथ 10,948.25 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी और चार में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (2.12) फीसदी, दूरसंचार (1.94) फीसदी, रियलिटी (1.78) फीसदी, औद्योगिक (1.70) फीसदी शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (31.34) फीसदी, ऊर्जा (28.25) फीसदी, प्रौद्योगिकी (11.15) फीसदी, तेल एवं गैस (2.46) फीसदी शामिल रहे।

सेंसेक्स के 30 में 23 शेयरों में तेजी, जबकि सात में गिरावट दर्ज की गई। तेजी वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक (5.30 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.97 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.41 फीसदी), भारती एयरटेल (3.18 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में पॉवर ग्रिड (1.52 फीसदीड), टीसीएस (1.47 फीसदी), रिलायंस (1.31 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1633 शेयरों में तेजी और 813 में गिरावट रही। जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 2:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story