शेयर बाजार में गिरावट: जकरबर्ग, बफेट के अरबों रुपये डूबे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में उठापटक का दौर पिछले कुछ दिनों से जारी है। मंगलवार को भी इसमें गिरावट दर्ज की गई। गिरावट का सिलसिला वॉल स्ट्रीट से लेकर वैश्विक बाजारों तक पहुंच गया है। इससे दुनियाभर के कई दिग्गजों का अरबों रुपया डूब गया। भारतीय बाजार की बाते करें तो बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई।
बता दें कि दुनिया के कई धनवान लोगों की संपत्ति का आंकड़ा उनकी कंपनियों के शेयरों में होनेवाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। कुछ दिग्गज निवेशक हैं जो बड़े पैमाने पर शेयरों की मजबूती से कमाते हैं और बाजार की गिरावट से नुकसान में चले जाते हैं।
वैश्विक बाजारों पर असर
मार्क जकरबर्ग
सोमवार को अमेरिकी बाजार में हुई जबर्दस्त बिकवाली की वजह से दिग्गज निवेशक और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 3.6 अरब डॉलर (करीब 230 अरब रुपये) का नुकसान हुआ और उनका नेट वर्थ 4.7 प्रतिशत कम हो गया। सोमवार को फेसबुक के शेयर 5 प्रतिशत टूट गए। सोमवार को उनके पास 73.1 अरब डॉलर (करीब 4.6 हजार अरब रुपये) की संपत्ति बच गई थी।
वॉरन बफेट
दिग्गज निवेशक वॉरन बफेट का नेट वर्थ एक दिन में ही 6% कम हो गया और उन्हें 5.3 अरब डॉलर (करीब 340 अरब रुपये) का नुकसान हो गया।
जेफ बेजॉस
ऐमजॉन सीईओ जेफ बेजॉस की संपत्ति में से 3.2 अरब डॉलर (करीब 205 अरब रुपये) की कमी आ गई। ऐमजॉन ने पिछले हफ्ते जब शानदार तिमाही रिजल्ट जारी किया तो उन्हें बेजॉस को एक दिन में यह रकम हासिल हुई थी।
भारतीय निवेशकों को नुकसान
आशीष कचोलिया
बाजार में बिकवाली के जोर के बावजूद सोमवार को आशीष कचोलिया ने शेली इंजिनियरिंग प्लास्टिक्स के 2 लाख 95 हजार शेयर्स खरीदे थे। कचोलिया ने विभव ग्लोबल के शेयर तब खरीदे थे जब पिछले महीने बाजार नए स्तर को छू रहा था। तब मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों की बढ़ती कीमतों को लेकर आशंकाएं उभर रही थीं।
झुनझुनवाला के शेयर टूटे
इस साल झुनझुनावला के कुछ पोर्टफोलियोज में शामिल शेयर 32 प्रतिशत तक टूट गए। ऐपटेक 34 प्रतिशत, प्रॉनजोन इंटू, जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज, एमसीएक्स और अनंत राज के शेयरों की कीमतें क्रमशः 27, 27, 27.2 और 26 प्रतिशत तक कम हो गईं। झुनझुनावाला की 1 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी वाले 30 शेयरों में 20 से ज्यादा शेयर 2018 में 32 प्रतिशत तक कमजोर हो गए। इस दौरान ऑटो लाइन इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक और ओरियंट सीमेंट के शेयर भी 24 प्रतिशत कमजोर हो गए।
Created On :   6 Feb 2018 5:29 PM IST