अमेजन, फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 11, 11 प्रो के स्टॉक तेजी से हो रहे हैं खत्म

Stocks of Apple iPhone 11, 11 Pro on Amazon, Flipkart are ending fast
अमेजन, फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 11, 11 प्रो के स्टॉक तेजी से हो रहे हैं खत्म
अमेजन, फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 11, 11 प्रो के स्टॉक तेजी से हो रहे हैं खत्म

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। हाल ही में लांच एप्पल आईफोन 11 डिवाइसों का स्टॉक भारत में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर 20 सितंबर को प्री-बुकिंग खोलने के महज तीन दिनों में ही तेजी से खत्म हो रहे हैं।

अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 प्रो मैक्स (256 जीबी) के कुछ ही स्टॉक फिलहाल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,23,900 रुपये है।

इन स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में 27 सितंबर से शुरू होगी।

आईफोन 11 की एंट्री कीमत 64 जीबी मॉडल के लिए 64,900 रुपये हैं, जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है।

आईफोन 11 प्रो के 64जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 99,990 रुपये, 1,13,900 रुपये और 1,31,900 रुपये है।

आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 64 जीबी वेरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 256जीबी और 512जीबी वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,23,900 रुपये और 1,41,900 रुपये है।

अमेजन और इंग्राम माइक्रो ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में आईफोन 11 प्रो पर 7,000 रुपये और आईफोन 11 पर 6,000 रुपये कैशबैक ऑफर की घोषणा की है, जबकि एप्पल वॉच सीरीज 5 पर भी 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर चल रहा है।

फ्लिपकार्ट आईफोन 11 प्रो मैक्स पर 7,000 रुपये और आईफोन 11 प्रो और 11 पर 6,000 रुपये का कैशबैक दे रही है।

Created On :   23 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story