ओडिशा कोलफील्ड्स में हड़ताल जारी, 280 करोड़ रुपये का नुकसान

- इससे अब तक कंपनी और केंद्र व राज्य सरकार को 280 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है
- महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) के तालचर कोलफील्ड्स से कोयले का उत्पादन और आपूर्ति रुकी हुई है क्योंकि यहां शुक्रवार को लगातार दसवें दिन हड़ताल जारी रही
स्थानीय निवासियों द्वारा भरतपुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) दुर्घटना के बाद यह हड़ताल की जा रही है। इससे कोयले की कमी हो गई है, जिससे राज्य में स्थित एनटीपीसी की 3,000 मेगावॉट के कनिहा बिजली संयंत्र और 460 मेगावॉट के तालचर तापीय बिजली संयंत्र का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
तालचर कोलफील्ड्स से रोजाना औसत 2.1 लाख टन कोयले का उत्पादन होता है, जहां 24 जुलाई की शाम से काम बंद है।
इस खदान में 23 जुलाई की रात एक बड़े भूस्खलन से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए थे।
स्थानीय लोग समूचे तालचर कोल्फील्ड्स की सुरक्षा जांच के साथ ही दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं और पीड़ितों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
एमसीएल ने एक बयान में कहा, 24 जुलाई से शुरू हुई हड़ताल से कंपनी को अब तक 280 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
--आईएएनएस
Created On :   2 Aug 2019 10:00 PM IST