शेयर बाजार में जोरदार लिवाली, 499 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 1.24 फीसदी (राउंडअप)

Strong buying in the stock market, Sensex gained 499 points, Nifty 1.24 percent (roundup)
शेयर बाजार में जोरदार लिवाली, 499 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 1.24 फीसदी (राउंडअप)
शेयर बाजार में जोरदार लिवाली, 499 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 1.24 फीसदी (राउंडअप)
हाईलाइट
  • शेयर बाजार में जोरदार लिवाली
  • 499 अंक चढ़ा सेंसेक्स
  • निफ्टी 1.24 फीसदी (राउंडअप)

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। कोरोना के गहराते कहर के बीच देश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार के संकेतों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा और कारोबारियों का मनोबल ऊंचा होने से सेंसेक्स जहां 499 अंक चढ़ा वहीं निफ्टी में 1.24 फीसदी की बढ़त रही।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 498.65 अंकों यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 35,414.45 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 127.95 अंकों यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,430.05 पर ठहरा।

बीते महीने जून का मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई 47.2 रहा जोकि आर्थिक गतिविधियों में सुधार के संकेत हैं क्योंकि मई में 30.8 और अप्रैल में 27.4 दर्ज किया गया था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 93.79 अंकों की बढ़त के साथ 35009.59 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 35467.23 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 34,927.20 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 21.70 अंकों की बढ़त के साथ 10323.80 पर खुला और 10447.05 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10,299.60 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 23.18 अंकों की बढ़त के साथ 13078.46 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 47.90 अंकों की तेजी के साथ 12,428.65 पर रहा।

बीएसई के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी रही जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (6.58 फीसदी), बजाज फिनसर्व (5.58 फीसदी), एचडीएफसी (4.59 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.43 फीसदी) और आईटीसी (4.16 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (2.40 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.23 फीसदी), एमएंडएम (2.18 फीसदी), एलएंडटी (2.10 फीसदी) और ओएनजीसी (1.11 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में सात सेक्टरों में तेजी रही जबकि 12 सेक्टरों में गिरावट रही।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में वित्त (2.74 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.65 फीसदी), ऊर्जा (1.73 फीसदी), तेल व गैस (0.77 फीसदी) और एफएमसीजी (0.56 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.18 फीसदी), पावर (0.99 फीसदी), हेल्थकेयर (0.58 फीसदी), रियल्टी (0.54 फीसदी), औद्योगिक (0.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाउ वस्तुएं (0.33 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3164 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1645 शेयरों में तेजी रही जबकि 1374 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 145 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अनलॉक-2 के शुरू होने के साथ देश में कारोबारी गतिविधियां तेज होने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखा गया, हालांकि कोरोनावायरस के प्रकोप का साया अभी बना हुआ है।

-- आईएएनएस

Created On :   1 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story