शेयर बाजार में जोरदार तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी

Strong rise in stock market, Sensex at new height, Nifty
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी
हाईलाइट
  • शेयर बाजार में जोरदार तेजी
  • नई ऊंचाई पर सेंसेक्स
  • निफ्टी

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी के रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी छलांग लगाई और दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर चले गए। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी फिर नई ऊंचाई को छूने के बाद 12,300 के ऊपर बना हुआ था।

सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 219.16 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 41,818.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 59.45 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 12,316.25 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले के मुकाबले 188.49 अंकों की बढ़त के साथ 41,788.21 पर खुला और 41,893.41 तक उछला, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ 12,296.70 पर खुला और 12,337.75 तक उछला जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

Created On :   13 Jan 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story