स्विगी डिलिवरी कर्मियों ने हड़ताल के बाद की काम पर वापसी

Swiggy delivery workers return to work after strike
स्विगी डिलिवरी कर्मियों ने हड़ताल के बाद की काम पर वापसी
स्विगी डिलिवरी कर्मियों ने हड़ताल के बाद की काम पर वापसी

चेन्नई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के डिलीवरी कर्मी वेतन काटे जाने को लेकर हड़ताल पर जाने के बाद अब काम पर वापस लौटने लगे हैं।

एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने इसकी जानकारी दी है।

एक सीनियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने आईएएनएस संग हुई बातचीत में कहा, कंपनी ने वादा किया है कि हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों का निवारण किया जाएगा और सोमवार से कोई भी परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि हड़ताल सिर्फ चेन्नई में ही नहीं बल्कि हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में भी हुए हैं।

स्विगी के डिलीवरी कर्मी इस वजह से निराश हैं क्योंकि उनके वेतन और इंसेन्टिव में कटौती की जा रही थी।

डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के मुताबिक, चार किमी के दायरे में खाना डिलीवर करने के लिए कंपनी ने अपने डिलीवरी चार्जेस को लगभग 20 रुपये तक कम कर दिया गया था।

उन्होंने आगे बताया, कुल मिलाकर हम रोज के हिसाब से लगभग 400 से 500 रुपये तक ही कमा पाते हैं और ईंधन के खर्च के बाद इसमें से करीब 350 रुपये ही बचते हैं जो परिवार चलाने के लिए काफी नहीं है।

डिलिवरी कर्मी इस वजह से भी परेशान हैं क्योंकि कंपनी उन्हें इंसेन्टिव कस्टमर के रेटिंग के आधार पर ही देती है।

उन्होंने बताया, अगर दो भी ग्राहक वन स्टार रेटिंग दे देते हैं तो उन्हें इंसेन्टिव नहीं मिल पाता है। कुछ ऐसे भी ग्राहक होते हैं जो बेहतर सर्विस के बाद भी खराब रेटिंग्स देते हैं।

असंगठित श्रम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन कर्मियों की मांग है कि राज्य सरकार उनकी समस्या को सुलझाने के लिए मामले में हस्तक्षेप करें।

हालांकि उनकी यह हड़ताल इस बार लगभग सफल रही क्योंकि अधिकतम कर्मी तब तक काम पर नहीं आए जब तक कि कंपनी द्वारा उन्हें 1,000 रुपये तक का इंसेन्टिव नहीं दिया गया।

एएसएन/आरएचए

Created On :   20 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story