TATA फिर बना नंबर वन ब्रांड,रिलायंस इंडस्ट्री को मिला दूसरा स्थान

TATA again became the number one brand, Reliance Industries at  No. 2
TATA फिर बना नंबर वन ब्रांड,रिलायंस इंडस्ट्री को मिला दूसरा स्थान
TATA फिर बना नंबर वन ब्रांड,रिलायंस इंडस्ट्री को मिला दूसरा स्थान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दस साल TATA नबंर 1 ब्रांड की जगह पर काबिज हुए है। देश में सबसे प्रसिद्ध ब्रांड की लिस्ट में टाटा ग्रुप ने लगातार 10वीं बार सबको पीछे छोड़ दिया है और एक बार फिर देश का सबसे बेस्ट ब्रांड बन गया है। इंट्रा ब्रांड इंडिया की साल 2017 की रिपोर्ट में नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले टाटा ग्रुप को पहला नंबर दिया गया है। हालांकि, कंपनी के ब्रांड वैल्‍यू में इस साल 0.4 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन अब भी टाटा की ब्रांड वैल्‍यू 73,944 करोड़ रुपए है और 7 फीसदी ग्रोथ के साथ एयरटेल तीसरे पायदान पर है।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है जबकि जियो की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरटेल सूची में तीसरे स्थान पर रही है। दोनों की ब्रांड वैल्यू 38,212 करोड़ और 36,927 करोड़ रुपए आंकी गई है। दरअसल, जियो की लॉन्चिंग के फायदा रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को मिला है। जियो लॉन्चिंग से रिलायंस की ब्रांड वैल्‍यू में 9 फीसदी की ग्रोथ हुई है। 

वहीं HDFC और भारतीय जीवन बीमा निगम को इस सूची में चौथा और पांचवां स्थान मिला है। इनकी ब्रांड वैल्यू 26,205 करोड़ और 25,774 करोड़ रुपए रही है।

टॉप टेन में इन कंपनियों ने बनाई जगह

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, महिंद्रा, ICICI बैंक और गोदरेज टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। SBI की ब्रांड वैल्‍यू में 7 फीसदी ग्रोथ के साथ 24,775 करोड़ रुपए रही। वहीं, इंफोसिस की ब्रांड वैल्‍यू 1 फीसदी ग्रोथ के साथ 23,291 करोड़ रुपए, महिंद्रा की ब्रांड वैल्‍यू 8 फीसदी ग्रोथ के साथ 16,915 करोड़ रुपए पहुंच गई। इनके अलावा ICICI की ब्रांड वैल्‍यू 3 फीसदी ग्रोथ के साथ 16,165 करोड़ रुपए और गोदरेज की ब्रांड वैल्‍यू में भी 3 फीसदी का इजाफा हआ और यह 15,867 करोड़ रुपए हो गई। कुल मिलाकर टॉप 10 कंपनियों की ब्रांड वैल्‍यू में पिछले 4 साल में 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है।

Created On :   2 Nov 2017 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story