देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त

Tata Motors sales up 21.6 percent in the country
देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त
देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त
हाईलाइट
  • देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। देश में टाटा मोटर्स की बिक्री में शानदार उछाल देखा गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री में 21.6 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

देश में टाटा मोटर्स के कुल इकाइयों की खरीद 35,420 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29,140 इकाइयां बिकी थीं।

इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 154 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 7,316 इकाइयों से बढ़कर 18,583 हो गई है।

हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी में 28 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है, जो पिछले साल बिकी 24,850 इकाइयों से घटकर 17,889 इकाइयों तक आ रुकी है।

एएसएन

Created On :   3 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story