टाटा मोटर्स का शेयर खराब वित्तीय नतीजों के बाद भी उछला

- टाटा मोटर्स ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 3
- 679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है
- टाटा मोटर्स के वित्तीय नतीजे बीती तिमाही में खराब रहने की रिपोर्ट के आने के बावजूद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तकरीबन दो फीसदी तेजी रही
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है।
देश की सबसे बड़ी व्यावसायिक वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 1.97 फीसदी की तेजी के साथ 147.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
उधर, रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा रेटिंग घटाने पर कंपनी ने स्पष्टीकरण देते हुए गुरुवार को कहा कि फिच के साथ उसका कोई औपचारिक बातचीत नहीं है।
कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा, यह अनापेक्षित रेटिंग है, इसलिए इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।
आगे विश्लेषक/ संस्थागत निवेशकों की सिटी बैंक के साथ एक अगस्त को होने वाली बैठक की सूचना भी दी गई।
वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बाय रेटिंग के साथ कहा कि कंपनी का संचालन प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा।
--आईएएनएस
Created On :   26 July 2019 8:00 PM IST