बिना पेट्रोल वाली टाटा नैनो जल्द होगी लॉन्च

tata nano to make a comeback with electric model pm narendra modi will unveiled
बिना पेट्रोल वाली टाटा नैनो जल्द होगी लॉन्च
बिना पेट्रोल वाली टाटा नैनो जल्द होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो (Nano) वापस आ रही है। इस नैनो कार के लिए आपको डीजल और पेट्रोल खरीदने की जरूरत नहीं है। ये कार बिजली से चलेगी। 28 नवंबर को टाटा अपनी नई नैनो को फिर से लॉन्च कर सकती है। फिलहाल अभी तक कंपनी ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है इसे जल्दी बाजार में उतारा जाएगा।

इलेक्ट्रिक टाटा नैनो के लिए टाटा मोटर्स और कोयम्बटूर स्थित कंपनी जायेम ऑटोमोटिव ने साझेदारी की है। जायेम मोटर्स कार की बॉडी तैयार करेगी जिसमें बाद में इलेक्ट्रिक मोटर फिट कर दी जाएगी। इस कार को Jayem Neo के नाम से उतारा जाएगा। खबरों के मुताबिक नई नैनो को प्रधानमंत्री के हाथों से लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक कार के बाजार में आने से प्रदूषण की समस्या से जूझ रही सरकार को राहत मिलेगी।

एक बार चार्ज होकर 140 किमी चलेगी 
रिपोर्ट में कहा गया है कि नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन केवल कॉमर्शियल यूज के लिए बाजार में आ रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इलेक्ट्रिक टाटा नैनो एक बार चार्ज होकर 140 किमी चलेगी और 17 Kw (23 hp) जेनरेट करेगी।

जानकारी के मुताबिक, कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला कैब की ओर से टाटा मोटर्स को पहले ही 400 इलेक्ट्रिक नैनो के ऑर्डर मिल चुके हैं। गौरतलब है कि साल 2010 में टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्‍सेप्‍ट कार को जेनेवा मोटर शो में दिखाया था। इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की उनकी वजह से प्रदूषण नहीं फैलता है।

देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अगर ई-नैनो सही कीमत और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आती है तो यह काफी सफल इलेक्ट्रॉनिक-कार साबित हो सकती है।

Created On :   23 Nov 2017 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story