ग्रैंडफादरिंग प्रावधान के जरिए एफपीआई को कर राहत इस सप्ताह

Tax relief to FPIs through Grandfathering provision this week
ग्रैंडफादरिंग प्रावधान के जरिए एफपीआई को कर राहत इस सप्ताह
ग्रैंडफादरिंग प्रावधान के जरिए एफपीआई को कर राहत इस सप्ताह
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पर संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद केंद्र सरकार अब अर्थव्यवस्था की तात्कालिक चिंताओं को दूर करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एजेंडे में पहला काम विदेशी पोर्टफोनियो निवेशकों (एफपीआई) पर एक सुपर रिच टैक्स सरचार्ज के बजट प्रस्ताव को पुनर्गठित करन बाजार में सामान्य स्थिति बहाल करना है।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ ने वित्त मंत्रालय से कहा है कि एफपीआई पर कर प्रस्ताव की तत्काल समीक्षा की जाए और कोई समाधान पेश किया जाए, ताकि इन संस्थानिक निवेशकों पर नए कर का प्रभाव घट सके।

पांच जुलाई को बजट पेश किए जाने तक एफपीआई द्वारा की गई सभी कमाई के ग्रैंडफादरिंग के एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जिससे नए कराधान का प्रभाव लगभग एक-तिहाई कम हो जाएगा। इसे अपेक्षाकृत एक अधिक स्वीकार्य समाधान माना जा रहा है, क्योंकि वित्त मंत्रालय ने अपने कर प्रस्तावों पर लगातार एक कड़ा रुख बनाए रखा है, जो एफपीआई को प्रभावित करते हैं।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सात अगस्त की मौद्रिक नीतिगत समीक्षा के बाद इस सप्ताह बदलावों की घोषणा कर सकता है। आरबीआई अपनी तरफ से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है, ताकि बाजार में तरलता बढ़े और निजी क्षेत्र निवेश चक्र को फिर से शुरू करें।

--आईएएनएस

Created On :   6 Aug 2019 6:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story