शेयर में लगाई जाने वाली रकम आपके PF अकाउंट में यूनिट के तौर पर आएगी नजर

The amount to be invested in the form of a unit in your PF account
शेयर में लगाई जाने वाली रकम आपके PF अकाउंट में यूनिट के तौर पर आएगी नजर
शेयर में लगाई जाने वाली रकम आपके PF अकाउंट में यूनिट के तौर पर आएगी नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (ETF) यूनिट्स को भविष्य निधि (PF) खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में EPFO के सब्सक्राइबर्स की संख्या 4.5 करोड़ है। जानकारी के मुताबिक EPFO के सदस्य ETF यूनिट्स को अपने PF खातों में अगले साल मार्च अंत तक देख पाएंगे। PF को खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है। EPFO के अंशधारक ईटीएफ यूनिट्स को अपने PF खातों में अगले साल मार्च अंत तक देख सकेंगे। इस नए फैसले के तहत अब आपके प्रॉविडेंट फंड के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट और दूसरा ETF अकाउंट होगा। कैश अकाउंट में आपके प्रोविडेंट की 85 फीसदी रकम होगी। साथ ही, ईटीएफ अकाउंट में 15% रकम होगी, जो शेयर बाजार में निवेश की जाती है, ये रकम आपके अकाउंट में यूनिट के तौर पर दिखेगी। पीएफ विड्रॉल के समय आपकी यूनिट के नेट असेट वैल्‍यू के हिसाब से पेमेंट मिल जाएगा।

मार्च के अंत से होगा संभव

ये जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दी है। गंगवार जो खुद CBT के प्रमुख हैं ने बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के निष्कर्ष को भी लेखा नीति में शामिल किया गया है। जब ये सवाल पूछा गया कि EPFO कब से ईटीएफ यूनिट्स को उसके सब्सक्राइबर्स के खातों में डालना शुरू करेगा? तो इसके जवाब में EPFO के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि ये मार्च के आखिर तक ये संभव हो सकेगा।

श्रम सचिव एम सथियावती ने बताया कि जब भी सब्सक्राइबर्स अग्रिम निकासी या अपने पीएफ खातों का निपटान करेंगे, ईटीएफ इकाइयां ईपीएफओ की ओर से नष्ट कर दी जाएंगी। ये पूछे जाने पर कि ETF इकाइयों को जमा करने के बाद पीएफ अकाउंट कैसे डीमैट खाते से अलग होगा, उन्होंने बताया कि सब्सक्राइबर्स इसके जरिए ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे और EPFO उस सूरत में ETF  इकाइयों को रद्द कर देगा, जब निकासी के लिए आवेदन करेंगे। EPFO ने अगस्त 2015 में ईटीएफ में अपने फंड का निवेश शुरू कर दिया था।

Created On :   24 Nov 2017 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story