11 लाख से ज्यादा PAN कार्ड सरकार ने किए कैंसिल, ऐसे चेक करें वैलिडिटी

the cancellation of more than 11 lakh PAN cards by the government
11 लाख से ज्यादा PAN कार्ड सरकार ने किए कैंसिल, ऐसे चेक करें वैलिडिटी
11 लाख से ज्यादा PAN कार्ड सरकार ने किए कैंसिल, ऐसे चेक करें वैलिडिटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री संतोष सिंह गंगवार ने संसद में जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई तक सरकार ने 11 लाख 44 हजार से ज्यादा PAN कोर्ड को या तो कैंसिल कर दिया है या फिर डिएक्टिवेट कर दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा PAN कार्ड थे, जिस कारण सरकार ने PAN कार्ड को कैंसिल करने का फैसला लिया था।

किस कारण PAN कार्ड हुए कैंसिल 

संसद में संतोष गंगवार ने बताया कि कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा PAN कार्ड थे, जिस कारण से उनके कार्ड को या कैंसिल कर दिया है या डिएक्टिवेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसे 11,44,211 PAN कार्ड की पहचान की थी, जिसमें पाया गया था कि किसी एक ही आदमी को एक से ज्यादा PAN कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद सरकार ने इन्हें कैंसिल या डिएक्टिवेट करने का फैसला लिया। 

ऐसे चेक करें अपने PAN की वैलिडिटी

अपने PAN कार्ड की वैलिडिटी चेक करने के लिए www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यहां पर आपको Know Your PAN का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करने के बाद सारी इन्फोर्मेशन और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर दें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसको डालकर आप सबमिट कर दें। 

31 अगस्त तक करा सकते हैं आधार-PAN को लिंक

हाल ही में सरकार ने आधार को PAN से लिंक कराने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक रखी है। इससे पहले आप अपने आधार को PAN से लिंक करा सकते हैं। इसको लिंक कराए बिना आप ITR फाइल नहीं कर सकते। इसके अलावा और भी कई नुकसान होंगे। 
           
  

Created On :   3 Aug 2017 10:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story