देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में इतना देना होगा किराया, जानें समय और किराया दर

The countrys first private train Tejas Express will have to pay so much fare, learn it
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में इतना देना होगा किराया, जानें समय और किराया दर
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में इतना देना होगा किराया, जानें समय और किराया दर
हाईलाइट
  • ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार दो तरह की बोगियां होंगे
  • प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का कमर्शियल रन 5 अक्टूबर से शुरू होगा
  • लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1125 रुपए होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की ओर से संचालित तेजस एक्सप्रेस का कमर्शियल रन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इससे पहले, 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर तेजस को पहली यात्रा पर रवाना करेंगे। आज इस प्राइवेट ट्रेन की किराया दर सामने आ गया है। वहीं इस ट्रेन के समय में बदलाव भी किया गया है। 

स्टॉपेज
आपको बता दें कि यह ट्रेन बीच में दो जगहों, क्रमशः गाजियाबाद और कानपुर में रुकेगी। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली आने वाली ट्रेन के भी बीच में यही दोनों स्टॉपेज होंगे। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार, दो तरह की बोगियां होगीं। यह ट्रेन दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बांकि दिन चलेगी।  

समय
तेजस एक्सप्रेस की नई दिल्ली से लखनऊ आने के समय में बदलाव किया गया है। तेजस एक्सप्रेस अब रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 पर चलकर दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। आइए जानते हैं इस ट्रेन का किराया दर...

किराया दर:
दिल्ली से लखनऊ

एसी चेयर कार- 1,280 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए + जीएसटी 45 रुपए  + कैटरिंग चार्ज 340 रुपए)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,450 रुपए (बेस फेयर 1,966 रुपए + जीएसटी 99 रुपए + कैटरिंग चार्ज 385 रुपए)

दिल्ली से कानपुर
एसी चेयर कार- 1,155 रुपए (बेस फेयर 776 रुपए + जीएसटी 39 रुपए + कैटरिंग चार्ज 34 रुपए)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,155 रुपए (बेस फेयर 1,685 रुपए + जीएसटी 85 रुपए + कैटरिंग चार्ज 385 रुपए)

लखनऊ से दिल्ली का किराया
एसी चेयर कार- 1,125 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए + जीएसटी 45 रुपए + कैटरिंग चार्ज 185 रुपए)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपए (बेस फेयर 1,966 रुपए + जीएसटी 99 रुपए + कैटरिंग चार्ज 245 रुपए)

लखनऊ से कानपुर
एसी चेयर कार- 320 रुपए (बेस फेयर 285 रुपए + जीएसटी 15 रुपए + कैटरिंग चार्ज 20 रुपए)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 630 रुपए (बेस फेयर 571 रुपए + जीएसटी 29 रुपए + कैटरिंग चार्ज 30 रुपए)

लखनऊ से गाजियाबाद
एसी चेयर कार- 1,125 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए + जीएसटी 45 रुपए + कैटरिंग चार्ज 185 रुपए)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,310 रुपए (बेस फेयर 895 रुपए + जीएसटी 99 रुपए + कैटरिंग चार्ज 245 रुपए )
 

Created On :   21 Sep 2019 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story