देश का विदेशी पूंजी भंडार 3.4 अरब डॉलर बढ़ा

The countrys foreign capital reserves increased by $ 3.4 billion
देश का विदेशी पूंजी भंडार 3.4 अरब डॉलर बढ़ा
देश का विदेशी पूंजी भंडार 3.4 अरब डॉलर बढ़ा

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। भारत के विदेशी पूंजी भंडार में 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.436 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 493.480 अरब डॉलर हो गया।

आरबीआई की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 22 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान के 490.044 अरब डॉलर से बढ़कर 493.480 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतंर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार शामिल होते हैं।

साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 3.503 अरब डॉलर बढ़कर 455.208 अरब डॉलर हो गया।

हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 970 लॉख डॉलर घटकर 32.682 अरब डॉलर पर आ गया।

लेकिन एसडीआर मूल्य 1.432 अरब डॉलर पर बरकरार रहा।

देश का आईएमएफ में भंडार 310 लाख डॉलर बढ़कर 4.158 अरब डॉलर हो गया।

Created On :   5 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story