घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी, 199 अंक टूटा सेंसेक्स (राउंडअप)

The domestic stock market continued to fall for the fourth consecutive session, the Sensex broke 199 points (Roundup)
घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी, 199 अंक टूटा सेंसेक्स (राउंडअप)
घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी, 199 अंक टूटा सेंसेक्स (राउंडअप)

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 199 अंक टूटकर करीब 38,107 पर बंद हुआ जबकि कारोबारी सत्र के आखिर में निफ्टी 46 अंक नीचे 11,314 पर रहा।

मेटल, टेलीकॉम और बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यस बैंक के शेयर में जबरदस्त रिकवरी आई। ऑटो सेक्टर में हालांकि लिवाली देखी गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 167.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,137.87 पर खुला जबकि कारोबार के आखिर में 198.54 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 38,106.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,310.93 जबकि निचला स्तर 37,957.56 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी रही जबकि 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में यस बैंक (32.97 फीसदी), टाटामोटर्स (6.16 फीसदी), आईटीसी (2.23 फीसदी), एचसीएल टेक (1.67 फीसदी) और पावरग्रिड (1.67 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में वीईडीएल (4.66 फीसदी), टाटा स्टील (3.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.94 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.04 फीसदी) और कोटक बैंक (1.93 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.25 पर खुला और 45.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 11,314 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,370.40 और निचला स्तर 11,257.35 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 41.94 अंकों यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,844.48 पर बंद हुआ जबकि 48.79 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,910.18 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सात सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 12 सेक्टरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (1.85 फीसदी), पावर (1.14 फीसदी), एनर्जी (0.87 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.48 फीसदी) और ऑटो (0.38 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में मेटल (तीन फीसदी), टेलीकॉम (1.48 फीसदी), बेसिक मेटेरियल्स (1.78 फीसदी), फाइनेंस (0.98 फीसदी) और बैंकेक्स (0.90 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,910 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,055 में तेजी रही और 1,685 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि कारोबार के आखिर में 170 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

Created On :   3 Oct 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story