जियो यूजर को लगेगा झटका, 3 महीने की फ्री सर्विस भी होगी बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो की फ्री सर्विस को खत्म हुए लगभग चार महीने हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कंपनी ने अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा देने का एलान किया था। अब जियो के समर सरप्राइज ऑफर और धन-धना-धन ऑफर्स की वैलिडिटी खत्म होनी शुरू हो गई है, तो ऐसे में अगले रिचार्ज पर नॉन प्राइम मेंबर्स को 3 महीने तक फ्री डाटा और कॉलिंग नहीं मिलेगी।
इसका मतलब अगर आप प्राइम मेंबर नहीं है, तो आपके लिए जियो का कोई प्लान नहीं है। आपको बता दें कि 19 और 20 जुलाई को सभी यूजर्स के पिछले प्लान की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी, जिसके बाद सर्विस का फायदा लेने के लिए रिचार्च कराना जरूरी है।
प्राइम मेंबर नहीं, तो फायदा नहीं
रिलायंस जियो की तरफ से हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर के लिए प्लान पेश किए गए थे। जिसके मुताबिक, यूजर्स अगले तीन महीनों तक 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए प्राइम मेंबर होना जरुरी है। यदि आप प्राइम मेंबर नहीं है तो आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं मिलेगा। जियो का प्राइम मेंबर बनने के लिए आपको पहले 99 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद आप इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे।
जियो का क्या है प्लान?
रिलायंस जियो ने अपने धन धना धन ऑफर को अपग्रेड करते हुए 399 रूपए का प्लान पेश किया है। जिसके तहत कंपनी अपनी ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
Created On :   20 July 2017 12:04 PM IST